A very good poetic way of describing the desirability of the lover, particularly if the lover is feminine.
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
[रंगों छंदों में समायेगी] - २
किस तरह से इतनी सुन्दरता, सुन्दरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए, जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें ...
मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
[किरणों का तेज है चेहरे पे] - २
हिरणों की है तुझ में चंचलता, चंचलता
आँचल का तेरे है सार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें ...
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
[रंगों छंदों में समायेगी] - २
किस तरह से इतनी सुन्दरता, सुन्दरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए, जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें ...
मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
[किरणों का तेज है चेहरे पे] - २
हिरणों की है तुझ में चंचलता, चंचलता
आँचल का तेरे है सार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें ...
No comments:
Post a Comment