Saturday, October 06, 2012

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

A heartbroken individual sings:

When I wished only for [beautiful] buds, I got a garland of thorns ... 

Life may not always produce such extremes, but Bollywood can cook up beautiful songs. Why not?

You can also enjoy Jagjit Singh's tribute to Hemant Kumar here.



... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी, काटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[खुशियों की मंजिल ढूंढी तो गम की दर्द मिली] - 2
चाहत के नगमे चाहें तो आहें सर्द मिली
दिल के बोझ को ढूंढ लाकर गया जो गम ख्वार मिला ...
हमने तो जब कलियाँ माँगी काटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
बिछड गया, बिछड गया ...
बिछड गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ
किसको फुर्सत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी काटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[इसको ही जीना कहते हैं तो यूंही जी लेंगे] - 2
उफ़ न करेंगे, लब सी लेंगे, आंसू पी लेंगे
गम से अब घबराना कैसा गम सौ बार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी, काटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

No comments: