Monday, December 07, 2015

गेरुआ

This song portrays love with several metaphors, some of which are highlighted below:
  1. "... wherever we met, time stood still." Time stood still is a sensation many poets have written about; the particular manner Deepak Chopra describes this feeling regarding love comes to mind.
  2. "Forgetting the [rest of the] world, I have met you. This wish has come forth of my heart ... that you give me — i.e., my life — the gerua color ...". Color is how many people describe liveliness, equating colorlessness with lack of life.
  3. "... I am the caravan, you are the destination to which every path leads." Bollywood lyricists equate the state of love to a desirable destination including, of course, the ultimate destination of reaching God.
Nice music, invites repeated listening.



... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
धूप से निकल के
छाव से फिसल के
हम मिले जहां पर
लम्हा थम गया
आसमान पिघल के
शीशे में ढल के
जम गया तो तेरा
चेहरा बन गया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
दुनिया भुला के, तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
रांझे की दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
हाँ, निकली है दिल से ये दुआ
हो, रंग दे तू मोहे गेरुआ

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
हो, तुमसे शुरू, तुमपे फना
है सुफियाना ये दास्तान
मैं कारवाँ, मंज़िल हो तुम
जाता जहां को हर रास्ता
तुमसे जुड़ा जो
दिल ज़रा संभल के
दर्द का वो सारा
कोहरा छन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
हो ... रांझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
हो ... वीरान था, दिल का जहाँ
जिस दिन से तू दाखिल हुआ
एक जिस्म से है एक जान का
दर्जा मुझे हासिल हुआ
हाँ, फीके हैं सारे नाते जहाँ के
तेरे साथ रिश्ता गहरा बन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
रांझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरुआ
हाँ, निकली है दिल से ये दुआ
हो, रंग दे तू मोहे गेरुआ
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

No comments: