Saturday, April 04, 2009

दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा ...

It appears very easy to create stirring emotions when there is sadness involved, and इन्दीवर has done a wonderful job in describing the sadness in a man's failure.

Sources:






दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा ||२||
एक भले मानुष को अमानुष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा

सागर कितना मेरे पास है, मेरे जीवन में फिर भी प्यास है ||२||
है प्यास बढ़ी जीवन थोडा अमानुष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा

कहते हैं यह दुनिया के रास्ते, कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते ||२||
नाकामियों से नाता मेरा जोडा अमानुष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा

डूबा सूरज फिर से निकले रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोडा, अमानुष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा
एक भले मानुष को अमानुष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा, बरबादी के तरफ ऐसा मोडा


No comments: