Friday, October 28, 2011

तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये यूँ ... कुछ कुछ होता है

An interesting description of being in a state of love.
"...बेचैनियों में चैन, न जाने क्यों, आने लगा..."
The singer sings "I don't know why I find peace even when I am consumed by lack of peace." Anyone who has experienced romantic love can probably relate to this seemingly anomalous statement.




.. ♫ ♫ ♫ ♫ ...
Male:
[तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये यूँ
तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये] - 2
अब तो मेरा दिल जागे न सोता है
[क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है] - 2
Female:
तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये
तुमने न जाने क्या सपने दिखाये
अब तो मेरा दिल जागे न सोता है
[क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है] - 2

.. ♫ ♫ ♫ ♫ ...
Male:
न जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
Female:
क्या नशा इस प्यार का मुझ पे, सनम, छाने लगा
Male:
कोई न जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है
Female:
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है

.. ♫ ♫ ♫ ♫ ...
Female:
क्या रंग लाई मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बेचैनियों में चैन, न जाने क्यों, आने लगा
Male:
तन्हाई में दिल यादें संझोता है
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है
Female:
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है
Male:
तुम पास आये, यूं मुस्कुराये
तुम ने न जाने क्या सपने दिखाये
Female:
तुम पास आये, यूं मुस्कुराये
तुम ने न जाने क्या सपने दिखाये
Male:
अब तो मेरा दिल जागे न सोता है
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है
Female:
क्या करूँ हाये, कुछ कुछ होता है

No comments: