Wednesday, October 05, 2011

ये ज़िन्दगी उसीकी है, जो किसी का हो गया

"The world is that person's, who belongs to someone else, gets 'lost' in love." In other words, if you are not loved for any reason, it can be very lonely and can give rise to all sorts of desperation.

Ultimately, while union with a lover and, by implication, with God is what is desired by everyone, it takes a skillful poet to bring that about in words, and a beautiful voice like what Lata Mangeshkar and Shreya Ghoshal have, to impart melody.




... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
ये ज़िन्दगी उसीकी है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया, ये ज़िन्दगी उसीकी है
जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया, ये ज़िन्दगी उसीकी है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[ये बहार ये समा कह रहा है प्यार कर
किसी की आरजू में अपने दिल को बेकरार कर] - 2
ज़िन्दगी है बेवफा,
ज़िन्दगी है बेवफा, लूट प्यार का मज़ा,
ये ज़िन्दगी उसीकी है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया, ये ज़िन्दगी उसीकी है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[धड़क रहा है दिल तो क्या, दिल की धडकनें न गिन] - 2
फिर कहाँ ये फुरसतें, फिर कहाँ ये रात-दिन
आ रही है ये सदा
आ रही है ये सदा, मस्तियों में डूब जा
ये ज़िन्दगी उसीकी है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया, यह ज़िन्दगी उसीकी है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[सुना रही है ये दासतान, शमा मेरे मज़ार की] - 2
फिज़ा में भी खिली रही, ये कली अनार की
इसे मज़ार मत कहो
इसे मज़ार मत कहो, ये महल है प्यार का
ये ज़िन्दगी उसीकी है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया, ये ज़िन्दगी उसीकी है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
ये ज़िन्दगी की शाम आ
ये ज़िन्दगी की शाम आ, तुझे गले लगाऊँ मैं
तुझे में डूब जाऊं मैं,
जहाँ कबूल जाऊं मैं, बस एक नज़र मेरे सनम,
अलविदा, अलविदा
अलविदा, अलविदा
अलविदा,
अलविदा,
अलविदा,

No comments: