Sunday, December 01, 2013

हम बेवफा हरगिज़ न थे

Recently, I heard this song again, and noted that the first couple of lines were intriguing:
"I was never unfaithful,
Yet, I could not be faithful ...".
And, of course, the fact that this is in Kishore Kumar's voice is a perennial attraction.








... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[हम बेवफा हरगिज़ न थे
पर हम वफा कर न सके
हमको मिली उसकी सज़ा
हम जो खता कर न सके] - 2

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
कितनी अकेली थी वो राहें हम जिनपे
अब तक अकेले चलते रहे
तुझसे बिछड़के भी, ओ बेखबर,
तेरे ही गम में जलते रहे
तूने किया जो शिकवा
हम वो गिला कर न सके

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
तुमने जो देखा सुना सच था, मगर
कितना था सच ये किसको पता?
जाने तुम्हे मैंने कोई धोखा दिया
जाने तुम्हे कोई धोखा हुआ
इस प्यार में सच झूठ का
तुम फैसला कर न सके

No comments: