Sunday, November 17, 2013

तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा

This is a song that, I learnt recently, has been dedicated by Lata Mangeshkar to Sachin Tendulkar, the cricket maestro who retired yesterday from test cricket after his 200th appearance.

If you want to listen to all the four stanzas, use the audio track hyperlink.








... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा] - 2
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आँसू] - 2
तो वहीं पे रोक लेंगे, उन्हें आके मेरे आँसू
तू जिधर का रुख करेगा, मेरी साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[तू अगर उदास होगा, तो उदास होंगी मैं भी] - 2
नज़र आऊँ या न आऊँ, तेरे साथ हूँगी मैं भी
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[मैं अगर बिछड़ भी जाऊं, कभी मेरा गम न करना] - 2
मेरा प्यार याद करके, कभी आँख नम न करना
तू जो मुड़के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[मेरा गम रहा है शामिल, तेरे दुःख में, तेरे गम में] - 2
मेरे प्यार ने दिया है, तेरा साथ हर जनम में
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

No comments: