Friday, February 20, 2009

खुदा जाने ...

The use of the word 'God' to refer to a lover is a powerful one. At once, it shows respect for the other person and seems to obliquely refer to the God in one and all.

In this song from the movie बचना ये हसीनो, lyricist अन्विता दत्त गुप्तन seems to have done well in weaving the word 'God' into the song; of course, रणबीर कपूर and दीपिका पादुकोण have complemented in their rendering of the music video too, and the voices are given by singers KK and Shilpa Rao.

The sources for this blog entry are mentioned below:






सजदे में यूँ ही झुकता हूँ, तुम पे ही आके रुकता हूँ,
क्या यह सब को होता है?

हम को क्या लेना है सब से, तुम से ही सब बातें अब से,
बन गये हो तुम मेरी दुआ|

सजदे में यूँ ही झुकता हूँ, तुम पे ही आके रुकता हूँ,
क्या यह सब को होता है?

हम को क्या लेना है सब से, तुम से ही सब बातें अब से,
बन गये हो तुम मेरी दुआ|

खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ, खुदा जाने मैं मिट गया,
खुदा जाने ये क्यों हुआ है, के बन गये हो तुम मेरे खुदा|

तू कहे तो तेरे ही कदम के मैं निशानों पे, चलूँ, रुकूं, इशारे पे
तू कहे तो ख़्वाबों को बना के मैं बहाना सा, मिला करूं सिरहाने पे|

हो ...
तुम से दिल की बातें सीखी, तुम से ही यह राहें सीखी
तुम पे मर के मैं तो जी गया |

खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ, खुदा जाने मैं मिट गया,
खुदा जाने ये क्यों हुआ है, के बन गये हो तुम मेरे खुदा|

दिल कहे के आज तो छुपा लो तुम पनाहों मैं, के डर है तुम को खो दूंगा|
दिल कहे संभल ज़रा खुशी को न नज़र लगा, के डर है मैं तो रो दूंगा|

हो...
करती हूँ सौ वादे तुम से, बांधे दिल के धागे तुम से,
यह तुम्हे न जाने क्या हुआ?

खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ, खुदा जाने मैं मिट गया,
खुदा जाने ये क्यों हुआ है, के बन गये हो तुम मेरे खुदा|

सजदे में यूँ ही झुकता हूँ, तुम पे ही आके रुकता हूँ,
क्या यह सब को होता है?

हम को क्या लेना है सब से, तुम से ही सब बातें अब से,
बन गए हो तुम मेरी दुआ|

खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ, खुदा जाने मैं मिट गया,
खुदा जाने ये क्यों हुआ है, के बन गये हो तुम मेरे खुदा|


सजदा = offering, धागे = threads, इशारा = clue, hint, nudge, ..., सिर्हान = pillow


I bow down to you in an offering, I come to a halt whenever I see you,
Does this happen to everyone [in love]?

Why do we have to care about others, you are the center of all my thoughts from now,
You have come to be my prayer.

...

God knows that I am in obsession [with you], God knows I am lost,
God knows why this has happened, that you have become my God.

If you say so, I'll follow [your footsteps], stop, or begin on your cue,
If you say so, on pretext of coming in your dreams, I'll meet you at your pillow side.

I learnt the language of the heart from you, I learnt these paths [of love],
By 'dying' for you, I ended up living.

[My] heart wishes today that you should hide me in your embrace, for it fears I may lose you,
[My] heart says to rein in my happiness to save it from evil looks, for it fears I may cry.

I make hundreds of promises to you, I bind you with the strings of my heart,
Don't know what has happened to you.

No comments: