Saturday, February 07, 2009

पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं

Artful description of first love.






पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं
जान के भी अनजाना, कैसा मेरा यार हैं
पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं

उस की नज़र, पलकों की चिलमन से मुझे देखती, उस की नज़र
उस की हया, अपनी ही चाहत का राज़ खोलती, उस की हया
चुपके करे जो वफ़ा, ऐसा मेरा यार हैं
पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं

वो हैं निशा, वो ही मेरी ज़िंदगी की भोर हैं, वो हैं निशा
उसी हैं पता, उसके ही हाथों में मेरी डोर हैं, उसी हैं पता
सारे जहाँ से जुदा, ऐसा मेरा प्यार हैं
पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं
पहला पहला प्यार हैं, पहली पहली बार हैं

No comments: