Saturday, March 28, 2015

ज़िंदगी प्यार का गीत है, हर दिल को गाना पडेगा

Another weaving of a sad context with lilting music, Bollywood style. It is quite philosophical in every stanza, showing the two different sides of life, the good and the not so good.




... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
ज़िंदगी प्यार का गीत है, हर दिल को गाना पडेगा
ज़िंदगी गम का सागर भी है, हँसके उस पार जाना पडेगा
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[ज़िंदगी एक एहसास है, टूटे दिल की कोई आस है] - 2
ज़िंदगी एक बनवास है, काटकर सबको जाना पडेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है, हर दिल को गाना पडेगा
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[ज़िंदगी बेवफा है तो क्या? अपने रूठे है हमसे तो क्या?] - 2
हाथ में हाथ न हो तो क्या, साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है, हर दिल को गाना पडेगा
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[ज़िंदगी एक मुस्कान है, दर्द की कोई पहचान है] - 2
ज़िंदगी एक मेहमान है, छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पडेगा
ज़िंदगी गम का सागर भी है, हँसके उस पार जाना पडेगा
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

No comments: