Monday, November 03, 2014

कैसे कहें हम प्यार ने हमको ...

Kishore Kumar brings out, very powerfully, the despair of a lover.






... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
कैसे कहें हम, प्यार ने हमको, क्या क्या खेल दिखाए
यूँ शर्मायी, किस्मत हम से, खुद से हम शर्माए
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
बागों को तो, पतझड़ लूटे, लूटा हमें बहार ने
दुनिया मरती, मौत से लेकिन, मारा हमको प्यार ने
अपना वो हाल है, बीच सफर में, जैसे कोई लुट जाए 
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
तुम क्या जानो, क्या चाहा था, क्या लेकर आये हम
टूटे सपने, घायल नगमे, कुछ शोले कुछ शबनम
कितना कुछ हैं, पाया हमने, कहे तो कहा न जाए  
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
ऐसे बजी, शहनाई घर में, अब तक सो न सके हम
अपनों ने हमको, इतना सताया, रोये तो रो न सके हम
अब तो करो कुछ, ऐसा यारो, होश न हमको आए 

No comments: