Saturday, September 14, 2013

बड़े अच्छे लगते हैं

Simple lyrics, describing what seems to be a certain separation. (I haven't seen the movie).

The lyrics are so simple that it looks like they can be adapted,  to several different situations — husband-wife, brother-sister, father-daughter, grandfather-granddaughter, etc. — in real life.

Any takers?






... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

बड़े अच्छे लगते हैं, बड़े अच्छे लगते हैं
क्या?
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और?
और तुम 

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
ओ, माजी रे ..., जय्यो पीया के देश
[हम तुम कितने, पास हैं कितने, दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो, मन को झूठे, लगते हैं ये सारे] - 2
मगर अच्छे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और?
और तुम

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[तुम इन सबको, छोडके कैसे, कल सुबह जाओगी
मेरे साथ, इन्हें भी तो तुम, याद बहुत आओगी] - 2
बड़े अच्छे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और?
और तुम

No comments: