Lilting tunes are a specialty of this song while it expresses feelings of romantic love.
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
न जाने क्या हो गया है, तुम्हे देखकर
तुम्हे देखकर तुम्हे देखकरपागल दिल ये हो गया है, तुम्हे देखकर
तुम्हे देखकर तुम्हे देखकर
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
इस बेकरारी का मुहब्बत नाम है शायद
प्यार से कहते हैं चाहत नाम है शायदक्या बताऊँ कितना तुमको प्यार करती हूँ
खो न जाओ तुम कहीं इस बात से डरती हूँसाँसों में है खुशबू तेरीआँखों में है चेहरा तेरा
ये ज़िंदगी बिन तेरे कुछ नहीं
दीवाना मैं हो गया हूँ … तुम्हे देखकर
तुम्हे देखकर तुम्हे देखकर
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
पास इतने आओ हम हो जाए बेखबर
चाहतों का हर घड़ी दिल पे रहे असरजी चाहता है तुझको मैं सीने से लगालूँ
तेरे लबों के रंग को मैं आके चुरालूँ
जादू ये कैसा तूने किया
छाने लगा है तेरा नशा
तेरे ही दम से धड़कता है दिलदीवानी सी हो गयी हूँ … तुम्हे देखकर
तुम्हे देखकर तुम्हे देखकर
तुम्हे देखकर
No comments:
Post a Comment