Wednesday, March 07, 2012

कसमे वादे प्यार वफ़ा

Why the singer shows despair in this song is not clear in my memory, although there seems to be a parallel between the singer's despair, and the main character's. Nice music only makes it memorable.



... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं, बातों का क्या?
कोई किसीका का नहीं, ये झूठे नातें हैं, नातों का क्या?

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
होगा मसीहा ...
होगा मसीहा सामने तेरे, फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपना ...
तेरा अपना खून ही आखिर तुझको आग लगायेगा
आसमान में ...
आसमान में उड़नेवाले मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या?

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
सुख में तेरे ..
सुख में तेरे साथ चलेंगे, दुःख में सब मुख मोडेंगे
दुनियावाले ...
दुनियावाले तेरे बनकर तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं ...
देते हैं भगवान् को धोखा, इन्सां को क्या छोड़ेंगे?
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या?
कोई किसीका का नहीं, ये झूठे नातें हैं, नातों का क्या?
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या?

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
काम अगर ये ...
काम अगर ये हिन्दू का है, मंदिर किसने लूटा है?
मुस्लिम का है काम अगर है, खुदा का घर क्यों टूटा है?
जिस मद्हब में ...
जिस मद्हब मैं जायत है, वो मद्हब तो झूठा है

No comments: