Thursday, October 13, 2011

गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

It is one of the unique characteristics of Bollywood lyricists to derive pragmatic values of life by observing everyday things — in this case a train. For example:

"responsibility of carrying people around, fire in its heart, smoke on its lips ... still keeps on singing, i.e., moving"
"[the train] won't bother about all that [thunder, rain & lightning], moves at the drop of signal, day or night"

Add to it the melodic singing Kishore Kumar can provide. A treat, although a nostalgic one.




... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानों
देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानों
सर पे है बोझ, सीने में आग, लब पे धुआं है जानो
फिर भी ये गा रही है, नगमे सूना रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली
आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली
सोचे न बात, दिन हो के रात, signal हुआ के निकली
देखो वो आ रही है, देखो वो जा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
आते हैं लोग, जाते हैं लोग, पानी के जैसे रेले
आते हैं लोग, जाते हैं लोग, पानी के जैसे रेले
जाने के बाद, आते हैं याद, गुज़ारे हुए वो मेले
यादें मिटा रही है, यादें बना रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
गाडी को देख, ऐसी है नेक, अच्छा बुरा न देखे
गाडी को देख, ऐसी है नेक, अच्छा बुरा न देखे
सब हैं सवार, दुश्मन के यार, सबको चली ये लेके
जीना सिखा रही है, मरना सिखा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
गाडी का नाम, न कर बदनाम, पत्री पे रख के सर को
हिम्मत न हार, कर इंतज़ार, आ लौट जाएँ घर को
ये रात जा रही है, वो सुबह आ रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाडी बुला रही है, सीटी बजा रही है

No comments: