Thursday, May 20, 2010

चांदी की दीवार न तोडी, प्यार भरा दिल तोड़ दिया

A Mukesh number where the man is unhappy that his lover has deserted him.





चांदी की दीवार न तोडी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
चांदी की दीवार न तोडी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया
एक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोडी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
कल तक जिसने कसमे खाई
दुःख में साथ निभाने की
आज वो अपने सुख की खातिर
हो गयी एक बेगाने की
शहनाईयों की गूँज में दब के
रह गयी आह दीवाने की
धनवानों ने दीवाने का
ग़म से रिश्ता जोड़ दिया
एक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोडी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
वो क्या समझे प्यार को जिनका
सुब कुछ चाँदी सोना है
धनवानों की इस दुनिया में
दिल तो एक खिलोना है
सदियों से दिल टूटता आया
दिल का बस ये रोना है
जब तक चाहा दिल से खेला
और जब चाहा तोड़ दिया
एक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोडी ...

No comments: