Friday, August 07, 2015

हमारी अधूरी कहानी ...

A nice adaptation of this song appears in an Indian soap opera — कुंकुम भाग्य — which is where I first heard the song.

The feeling imparted by Arijit in his singing is immensely felt by the listener.



... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
पास आये, दूरियाँ फिर भी कम न हुईं
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमान को ज़मीन, ये ज़रूरी नहीं, जान ले, जान ले
इश्क़ सच्चा वही, जिसको मिलती नहीं, मंज़िलें ... मंज़िलें ...
रंग थे, नूर था
जब करीब तू था
एक जन्नत सा था, ये जहाँ
वक़्त की रेत पे, कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ? …
हमारी अधूरी कहानी ... (4)

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
खुशबूवों, से तेरी, यूं ही टकरा गये
चलते चलते, देखो न, हम कहाँ आ गए?
जन्नते अगर यहीं
तू दिखे क्यों नहीं?
चाँद सूरज सभी है यहाँ
इंतज़ार तेरा, सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहाँ
हमारी अधूरी कहानी ... (4)

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
प्यास का, ये सफर, खतम हो जाएगा
कुछ अधूरा, सा जो था, पूरा हो जाएगा
झुक गया आसमान
मिल गए दो जहाँ
हर तरफ है मिलन का समा
डोलियाँ हैं सजी, खुश्बूएँ हर कहीँ
पढ़ने आया खुदा खुद यहाँ
हमारी अधूरी कहानी ... (4)

No comments: