Wednesday, September 28, 2011

किसका चेहरा अब मैं देखूँ


An interesting way to express how each lover has come to choose the other.




... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू — कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा, तेरा हुस्न है जैसा
मेरी निगाह ने यह कैसा ख्वाब देखा है
ज़मीन पे चलता हुआ महताब देखा है
[मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर] - 2
किसका चेहरा,
किसका चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
[नींद भी देखी, ख्वाब भी देखा] - 2
चूड़ी, बिंदिया, दर्पण, खुशबू — कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा, हाँ तेरा प्यार है जैसा
[मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर] - 2
किसका चेहरा,
किसका चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
रंग भी देखा, रूप भी देखा
... ♫ ♫ ...
रंग भी देखा, रूप भी देखा
रस्ता, मंजिल, साहिल, महफ़िल — कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा, हो तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा,
किसका चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
आह, आह, आह
बहुत खूबसूरत है ऑंखें तुम्हारी
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिए ज़िंदगी में
जिसे मिल गयी है मुहब्बत तुम्हारी

No comments: