Wednesday, September 23, 2009

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है

The poet sings that achieving anything of significance in life takes time. Specifically, the song mentions:
  1. Writing the first love letter
  2. Baby birds' ability to fly [for the first time]
  3. Reaching anyone's, i.e., lover's, heart
  4. Completing long journeys
  5. Resolving entanglements, be they of relationships or [even] strings
  6. Healing deep wounds [of the heart]





... ♫ ♫ ...
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है।
... ♫ ♫ ...
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है।
नये परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है ↑
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है।

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

जिस्म की बात नहीं थी उन के, दिल तक जाना था↓
लम्बी दूरी सैर करने में, वक्त तो लगता है ↑
लम्बी दूरी सैर करने में, वक्त तो लगता है ↓
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है।

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

गाँठ अगर लग जाए तो फिर, रिश्ते हो या डोरी
लाख करे कोशिश खुलने में, वक्त तो लगता है।
लाख करे कोशिश खुलने में, वक्त तो लगता है|
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है।

... ♫ ♫ ♫ ♫ ...

हमने इलाजे ज़ख्मे दिल को, ढूँढ लिया लेकिन
गहरे ज़ख्मों को भरने में, वक्त तो लगता है।
गहरे ज़ख्मों को भरने में↑, वक्त तो लगता है|
प्यार का पहला ख़त लिखने में, वक्त तो लगता है।
नये परिंदों को उड़ने में वक्त तो लगता है।

No comments: