Sunday, November 23, 2008

कभी अलविदा ना कहना -

The first few lines of this song are very perceptive of the lyricist in bringing out the feelings that may exist in the former lovers of a separation, or divorce, that is about to happen.






अंगारे = burning coal.
तुमको भी है ख़बर, मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा, दोनों का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे, तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

जितनी थी खुशियाँ सब खो चुकी है, बस एक ग़म है के जाता नहीं
समझा के देखा बहला के देखा, दिल है के चैन इसको आता नहीं, आता नहीं
आंसू है के यह अंगारे, आग है कब आंखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

रुत आ रही है, रुत जा रही है, दर्द का मौसम बदला नहीं
रंग है हलका इतना है गहरा, सदियों में होगा हलका नहीं, हलका नहीं
कौन जाने क्या होना है हम को है अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा ... कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

तुमको भी है ख़बर, मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा, दोनों का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे, तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

No comments: