Monday, July 06, 2009

आनेवाला पल जानेवाला है

The brevity of time and hence the importance of 'living in the now' is elegantly expressed in this 1979 Kishore Kumar number from गोलमाल.



... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
hmmm ... ahaahaa ...
आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बितादो
पल जो ये जानेवाला है ... हो ...
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बितादो
पल जो ये जानेवाला है
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
हो खिलते हुए कहा खुश पाश मैं चली
देखा तो यहीं है, ढूंढा तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है ... हो ...
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बितादो
पल जो ये जानेवाला है
... ♫ ♫ ♫ ♫ ...
एक बार वक्त से लमहा गिरा कहीं
एक बार वक्त से लमहा गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली, लम्हा कहीं नहीं
थोडा सा हसाके, थोडा सा रुलाके
पल ये भी जानेवाला है ... हो ...
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बितादो
पल जो ये जानेवाला है ... हो ...
आनेवाला पल जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है

The moment soon to come is about to go away
If you can, live your life in it ...
This moment that is about to go away

Once, [I] met this innocent bud
Blooming, she said that she was leaving happily
When I look, it is right here;
[but] when I search, it is not here
This moment that is about to go away

Once, this moment fell off somewhere from time
There, I found this tale
[but] the moment is nowhere
By making you laugh a little,
By making you cry a little,
This moment that is about to go away

1 comment:

aneeshans said...

good attempt dear. :)